मुजफ्फरपुर में एक चर्चित ब्रांड के नाम पर डुप्लीकेट नमक बेचने के धंधा का कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर मनियारी थाना की पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया हैं। और भारी मात्रा में नकली नमक बरामद की गई हैं। नमक के आलवे मच्छर भगाने वाला डुप्लीकेट अगरबत्ती बनाने का भी भंडाफोड़ किया गया हैं।

इस फंडाफोड़ के बाद मौके से दो दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। और दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। कंपनी के अधिकारियों ने थाना में ट्रेड मार्क एक्ट के आधार पर दोनों धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज करने को आवेदन दिया हैं। वहीं थानेदार अजय पासवान ने बताया कि नकली नमक व मच्छर भगाने वाला डुप्लीकेट अगरबत्ती न को जब्त कर लिया हैं। आगे की कार्रवाई जारी हैं।

ग्राहको ने की थी शिकायत

इस मामले पर कंपनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि कई ग्राहकों द्वारा शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर डुप्लीकेट नमक का कारोबार यहाँ किया जा रहा हैं। जिसके बाद कम्पनी से विजिलेंस टीम के दो अधिकारी मनियारी के महमदपुर मोबारक और कच्ची पक्की रोड में दोनों दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंचे। और एक दुकान से नमक तो दूसरे से मच्छर भगाने वाला अगरबत्ती खरीदे। बारीकी से जब इसकी जांच की तो पाया कि दोनों सामान नकली हैं।

भारी मात्रा में डुप्लीकेट नमक व अगरबत्ती हुई बरामद

कम्पनी के विजिलेंस टीम के अधिकारी मनियारी थाना पर पहुंचकर थानेदार को इस विषय मे अवगत कराया। और जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस फोर्स के टीम के अधिकारियों ने दोनों दुकानों पर छापा मार्कर वहां से भारी मात्रा में डुप्लीकेट नमक व अगरबत्ती बरामद की।

Previous articleपटना में दो लड़कियों को हुआ आपस में प्यार; दोनों शादी की जिद्द पर अड़ी
Next articleगैस सिलेंडर व एंबुलेंस के बाद अब टीवी कैबिनेट से निकला शराब; उत्पाद टीम ने तीन को दबोचा