भिखनपुरा पावर ग्रिड में तार बदलने को लेकर सात अप्रैल की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नौ घंटे बिजली सेवा ठप रहेगी। शनिवार को मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्रों के अधिकतर इलाके इससे प्रभावित रहेंगे। इस अवधि में विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल अन्य इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखेगी। इस संबंध में पूछे जाने पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि तार बदलने का कार्य किया जाना है। कार्य समाप्त होते बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि एमआइटी, चंदवारा, एसकेएमसीएच, मिस्कॉट एवं बेला क्षेत्र में ग्रिड उपकेंद्र एसकेएमसीएच से नियमित रोटेशन के आधार पर आपूर्ति जारी रहेगी।
आइडीपीएल बेला से चंदवारा पावर सब स्टेशन के माध्यम से एसकेएमसीएच से विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। ढोली पावर सब स्टेशन से मुशहरी फीडर में विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। कांटी पीएसएस से मोतीपुर में विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। बिजली आपूर्ति सेवा से बेला, बियाडा, नारायणपुर और मुशहरी फीडर प्रभावित होंगे।

इनसे माड़ीपुर पावर सब स्टेशन से रेवा फीडर, बटलर, विश्वविद्यालय, माड़ीपुर फीडर, मड़वन पावर सब स्टेशन से रक्शा फीडर, करजा और नवादा फीडर, डेयरी पावर सब स्टेशन से उसी इलाके में बंद रहेगा। कुढ़नी पावर सब स्टेशन से कुढ़नी एरिया का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। खबड़ा पावर सब स्टेशन से खबड़ा फीडर, जीरोमाइल फीडर, भगवानपुर और पताही फीडर भी ठप रहेगा। रेलवे पावर सब स्टेशन से रेलवे का पूरा एरिया बंद रहेगा।
भीखनपुरा पावर सब स्टेशन से टाउन वन, टू, थ्री, मधौल, कच्ची-पक्की, तुर्की, रामदयालु फीडर में सेवा बाधित रहेगी। इनके अलावा नयाटोला पावर सब स्टेशन से नयाटोला, मोतीझील, हॉस्पीटल, पंखाटोली, कलमबाग चौक, एलएस कॉलेज फीडर में भी सेवा बाधित रहेगी।
Input : Dainik Jagran