मुज़फ़्फ़रपुर में चल रही थी डि शराब की फैक्ट्रियां। यही की जाती थी शराब की पैकेजिंग और मेड इन हरियाणा का नकली रैपर चिपका कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा था शराब।
जानकारी दे दू की शराब फैक्ट्री के उदभेदन में पुलिश को ढ़ेरों शराब रैपर और बोतल के मुन्ने इत्यादि मिले है।
दो गैलन भी मिले है जिसमे स्प्रिट होने की बात कही जा रही है।
जिस तरह से लगातार मुज़फ़्फ़रपुर में शराब धंधेबाज का खुलासा हो रहा है उसी कड़ी में इस तरह की फैक्ट्रियों का पता चलना मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है।
साथ ही एक चुनौती और सवाल भी है कि शराबबंदी के इतने करे नियम और प्रशाशनिक करवाई के बावजूद भी इस तरह के आपराधिक धंधेबाज लोग बिना डरे इस तरह का फैक्ट्री चला रहे है।