विशेष पुलिस टीम ने मनियारी और कांटी इलाके में छापेमारी कर बैंक लूट में शामिल शातिर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिस्टल, कारतूस, कार, मोबाइल, बाइक और शराब आदि सामान जब्त किए गए हैं। मनियारी इलाके में छापेमारी के दौरान पांच बदमाश रात के अंधेरे में पुलिस पर फाय¨रग करते हुए भाग निकले। मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कांटी थाना क्षेत्र से भी शराब धंधेबाज समेत तीन बदमाश दबोचे गए। उक्त जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में प्रभारी एसएसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिलने पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त कार्रवाई की गई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गोबरसही स्थित एसबीआइ की एडीबी शाखा से लगभग 22 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसमें शामिल शातिर केशव उर्फ जयंत उर्फ पुन्नु और मिठनपुरा में 38 लाख कैश लूटकांड में शामिल संतोष सिंह को एक साथ गिरफ्तार किया गया। फुटेज में शामिल लुटेरों के चेहरे से संतोष का हुलिया काफी हद तक मिल रहा है। दोनों कटरा के धनौर के रहनेवाले हैं। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। पुलिस छानबीन में केशव के अमरेश ठाकुर गिरोह से जुड़ने की बात का पता चला है। अमरेश का कई सालों से पुलिस के पास सुराग नहीं है। तत्कालीन डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद पर कार्बाइन से फाय¨रग करने के बाद से उसका सुराग नहीं मिला है। केशव ही गिरोह का वर्तमान में मुखिया है। कई जिलों में बैंक डकैती से लेकर अन्य आपराधिक वारदात में उसकी संलिप्तता रही है। वहीं, संतोष पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। अहियापुर से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
बदमाशों के पास से बरामद 7.62 की कारतूस बरामद की गई, जो प्रतिबंधित है। यह आर्मी सप्लाई की गोली बताई जा रही है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इनलोगों के पास कहां से आई। एसएलआर में भी इसी गोली का इस्तेमाल होता है।
कांटी के ढ़ेबहां इलाके से ज्योति चौधरी के घर छापेमारी कर फ्रिज में रखी हुई केन बीयर के अलावा हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुए। उसकी निशानदेही पर ऋषिकेश चौधरी और विकास को गिरफ्तार किया गया। ये सभी शराब के धंधे के अलावा कई आपराधिक वारदात में शामिल रहे हैं।
दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 7.62 एमएम की नौ कारतूस, 0.315 का तीन कारतूस, दो बाइक, एक कार, एक फ्रिज, चार मोबाइल, 95 लीटर केन बीयर और 81 लीटर रॉयल स्टैग की शराब जब्त हुई।
टीम में शामिल कांटी थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, मनियारी थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, शंभू शरण गुप्ता, नंदिनी दुबे, राजेंद्र पासवान और लक्ष्मी नारायण झा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी।
Input : Dainik Jagran