मुजफ्फरपुर: बिजली बिल के नाम पर साइबर ठगों ने बालूघाट निवासी नवोदय विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार को अपना शिकार बनाते हुये उनके खाते से 45 हजार 574 रुपये उड़ा दिये।
पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार ने नगर थाने में सोमवार को बिजली बिल के नाम पर साइबर ठगी की शिकायत की हैं जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को निशाना बना रहा है यह गिरोह
ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को ही यह शातिर गिरोह निशाना बना रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में तीन मोबाइल नंबरों से ठगी का रैकेट चल रहा हैं। मोबाइल नंबर-9641503485, 9163453479, 8002569578 से बिजली उपभोक्ताओं से ठगी की कोशिश की जा रही हैं, लेकिन ईओयू के मुख्यालय का साइबर सेल शातिर ठगों तक नहीं पहुंच पा रहा हैं।
बिजली विभाग ने राज्यस्तर पर चल रही इस साइबर ठगी की जांच आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी हैं। ईओयू के साइबर सेल के एसपी संजीव कुमार इस मामले की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साइबर सेल की रिपोर्ट के अनुसार बिजली बिल के नाम पर चल रही इस ठगी का तार बिहार के पड़ोसी राज्य से जुड़ा हैं। दूसरे प्रदेश में बैठा शातिर बिजली विभाग के डाटा में सेंध लगाकर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर व अन्य ब्योरा लीक कर लिया हैं। उसी डाटा के आधार अब वह बिजली उपभोक्ताओं को कॉल कर बिल जमा कराने के लिए दबाव बनाता है और झांसे में ले लेता है।
source: Hindustan