मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड संख्या 42 की वार्ड पार्षद अर्चना पंडित से बीते रविवार देर शाम को कॉल कर बदमाशो द्वारा रंगदारी मांगी गई । कॉल करने वाले ने महिला वार्ड पार्षद से एक लाख रुपए रंगदारी देने को कहा और साथ हीं कहा कि अगर वो रंगदारी नहीं दोगी तो हत्या कर दी जाएगी। इस रंगदारी कॉल आने के बाद से महिला वार्ड पार्षद अर्चना पंडित समेत उनका पूरा परिवार दहशत में हैं।

कॉल के समय मार्केट मे थी

मुजफ्फरपुर शहर के कालीबाड़ी रोड स्थित तीन पोखरिया निवासी वार्ड पार्षद अर्चना पंडित ने बताया कि देर शाम में हरिसभा चौक के पास मार्केट मे वो अपने पति शशि भूषण पंडित के साथ थी। और उसी समय मेरे मोबाइल एक अंजान नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर जान की सलामती चाहते तो तो अविलंब एक लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इसके बाद महिला पार्षद ने झट से मोबाइल अपने पति को पकड़ा दी। जिसके बाद उन्होंने कॉल को काट दिया।

थाने मे दर्ज कराई शिकायत

इस मामले की गंभीरता को देखते हुये महिला वार्ड पार्षद ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं । वहीं पुलिस ने जब रंगदारी का कॉल आए नंबर पर कॉल किया तो कॉल नहीं लगा। अर्चना पंडित का पूरा परिवार दहशत में डूबा हुआ हैं। क्योंकि जेल के ठीक पीछे उनका घर हैं । वे पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए अविलंब उक्त नम्बर और धमकी देने वाले का पता लगाकर उसपर कार्रवाई की मांग की हैं।

Previous articleबिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद 2 बजे विधानमंडल मे पेश करेंगे बिहार बजट
Next articleरूस द्वारा यूक्रेन में हो रहे हमलों पर बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन, व्लादिमीर पुतिन को दी नसीहत