मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर में रविवार रात करीब 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक पान मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना टाउन थाना से महज 200 मीटर दूर पर तिलक मैदान रोड की हैं।

घर के बाहर मारी गोली 

दरअसल पान मसाला व्यवसायी गोविंद कुमार डारोलिया अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे । और वो घर के पास पहुँच भी गए थे लेकिन अपराधियों ने ठीक उनके घर के बाहर हीं दरवाजे पर पीछे से पीठ पर गोली मारी। जिससे वे अपने स्कूटी से गिरकर अचेत हालत में सड़क पर पड़ गए। वहाँ गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास से काफी संख्या मे लोगो की इकट्ठी हो गई। लेकिन बाइक सवार अपराधी वहाँ से घटना का अंजाम देने के बाद भाग निकले।

पीठ से सिने तक पहुँच गई थी गोली

गोली लगने के बाद गोविंद कुमार डारोलिया को एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई । दरअसल बदमाशो ने उनको पीठ पर गोली मारी थी जो सिने तक पहुँच गई थी ।

घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी

इस घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस और टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे। और वहाँ से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया। और कुछ देर बाद हीं एसएसपी जयंतकांत भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से इस घटना के संबंध में पूछताछ की । हालांकि परिवार वाले अभी इस घटना पर कुछ विशेष जानकारी नहीं दे रहे हैं।

विवाद और CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि व्यवसायी के संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा जा रही हैं । उनका किसके किसके साथ विवाद था । हाल फिलहाल मे किसी से लड़ाई-झगड़ा तो नहीं हुआ था। या फिर किसी से कोई आपसी विवाद तो नहीं चल रहा था। इन सभी बिन्दुओं ध्यान मे रखकर पुलिस जानकारी जूता रही हैं । तिलक मैदान रोड में लगे CCTV कैमरों को भी दे जा रहा हैं। ताकि अपराधियों का सुराग कोई मिल सके।

Previous articleमुजफ्फरपुर मे चलती पैसेंजर ट्रेन से गया के युवक को फेका,हालत गंभीर
Next articleबिहार की बेटी अंबिका एयर फोर्स मे फ्लाइंग आफिसर बनेगी