मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर मे एक शर्मशार कर देने वाला घटना सामने आया हैं । शादी का झांसा देकर एक युवक ने किशोरी से शारीरिक संबंध बनाया जिसके दौरान वह गर्भवती हो गई।और जब उसने लड़के को यह बात बताई तो उसने शादी से इंकार कर दिया।

दरअसल किशोरी के शरीर में जब बदलाव आया तो उसकी मां ने उससे पूछताछ की तो किशोरी ने सब कुछ सच बता दिया। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर आरोपी युवक के पास ले जाकर उससे शादी करने की बात कही। लेकिन, युवक ने इससे मुंह फेर लिया। पीड़िता लड़की ने अब एक बच्चे को जन्म दिया हैं। वह कुंवारी मां बन गई हैं । यह मामला मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र का हैं। पीड़िता ने थाने में FIR दर्ज करा के आरोपी युवक कुंदन कुमार और उसके परिजन को आरोपी बनाया गया हैं। केस दर्ज होने का पता लगते ही आरोपी और उसके फरार हो गए हैं । पुलिस सबकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं ।

2 साल से दे रहा था शादी का झांसा

पीड़िता लड़की की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी से जब इस संबंध के बारे मे पुछी तो उसने बताया कि दोनों 2 साल से रिलेशनशिप मे थे। इस दौरान उस युवक ने कई बार शादी का झासा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब भी वह मना करती थी तो कहता था तुम निश्चिंत रहो हम तुमसे शादी कर लेंगे। वह अपनी बातों से किशोरी को फंसाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। लेकिन, जब वह पगर्भवती हुई और इसका पता आरोपी युवक को चला तो उसने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। और किशोरी को धमकी भी दी कि वह उसे बदनाम कर देगा । साथ हीं उसने लड़की से बच्चा गिराने तक भी दबाव बनाया । हालांकि, लड़की नही मानी।

बच्ची को दिया जन्म

पीड़िता लड़की और उसके परिवार वाले लोक लाज के डर से उससे शादी करने को तैयार हो गए।और आसपास के लोगों के साथ वे आरोपी के घर पहुंचे और उसके परिजन को पूरी बात बताई तो आरोपी युवक के परिवार वालों ने आश्वासन भी दिया कि वो शादी कर देंगे। लेकिन, कई दिन बीतने जन के बाद भी वे टाल मटोल करते रहे। इसी बीच किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया।

घर छोडकर भागे आरोपी

केस दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर कहीं भाग गए हैं । थानेदार ललित कुमार ने बताया कि इस मामले का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी भी की गई। लेकिन, उसके घर पर ताला लटक रहा हैं क्योंकि आरोपी पक्ष घर से फरार है। दिल्ली और कलकत्ता में इन सभी के छिपे होने के सुराग मिले हैं। सही लोकेशन का पता कर के जल्दी हीं आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Previous articleतेजस्‍वी यादव ने भाजपा सांसद के पैर छुकर लिया आशीर्वाद, विधायकों से बोले- जल्‍दी हीं दूंगा शादी का भोज
Next articleचिराग पासवान अपनी माँ के साथ पहुंचे फुआ के घर, कहा- राजनीतिक स्‍वार्थ के कारण टूटा परिवार