मुजफ्फरपुर : रविवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर”के पुण्यतिथि के अवसर पर जिले की राजनितिक और आने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारी की एक रुप रेखा निकल कर सामने आई।

पुरा प्रकरण उद्यमी सावन पांडे से जुड़ा हुआ हैं। सावन पांडेय के आवास मैदापुर पताही में वकील सुधीर कुमार ओझा के अध्यक्षता में दिनकर की पुण्यतिथि उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से सावन पांडेय को मुजफ्फरपुर नगम निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये आशीर्वाद के साथ साथ सशक्त समर्थन के साथ वक्ताओं ने अपना अपना मार्गदर्शन दिया।

वहीं वर्तमान 49 वार्ड सहित नये परिसीमन और 23 नये वार्ड पर भी चर्चायें हुई। कार्यक्रम के अंत में सावन पांडेय ने अंगवस्त्र के साथ सभी अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राकेश कुमार ओझा उर्फ गुड्डु ओझा, श्कौशल किशोर ठाकुर उर्फ चुलबुल ठाकुर, कुंदन ठाकुर, साकेत ठाकुर, अंशुमान पांडेय, मंयक ठाकुर, रवि शंकर, अगम कुमार सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Previous articleगोपालगंज के सरकारी स्कूल मे तमंचे के साथ आर्केस्ट्रा; विडियो वायरल
Next articleकेदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, कपाट खुलने से पहले प्रकृति ने किया महादेव का हिम-अभिषेक