धान खरीद केंद्र से 21 लाख के धान गबन के आरोपी मुशहरी के अंचल निरीक्षक अमरनाथ राय बर्खास्त होंगे। उन पर बंदरा क्रय केंद्र का प्रभारी रहते 2012-13 में गबन का आरोप है। इसकी पुष्टि के बाद डीएम ने कार्रवाई की अनुशंसा की। बंदरा के पीपीसी एक व दो क्रय केंद्र के प्रभारी रहते वहां के किसानों से धान की खरीद की गई थी। इसमें धान की आपूर्ति राइस मील को नहीं की गई, और करीब 1500 क्विंटल धान नहीं उपलब्ध कराने पर राय ने धान के बर्बाद होने की रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने धान के सड़े बोरे को तालाब में डालने की रिपोर्ट दी थी। इसकी जांच डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां ने करते हुए अंचल निरीक्षक को दोषी बताया था। इस आधार पर अपर समाहर्ता डाॅ. रंगनाथ चौधरी ने डीएम को जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी से कार्रवाई का आदेश दिए थे। रिपोर्ट के आधार पर अंचल निरीक्षक को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleस्कूल के 3 कमरे जर्जर, चौथे में ऑफिस और 5वें में मिड डे मील के सामान; बरामदे पर पढ़ाई, वहीं हो रही परीक्षा
Next article31 दिसंबर तक जिला खुले में शौच से होगा मुक्त : डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here