आंतरिक स्रोतों से निगम की आय बढ़ाने के लिए विज्ञापन शुल्क की दर में चार गुना तथा पानी टैंकर आपूर्ति व शौचालय टंकी सफाई शुल्क में दोगुनी वृद्धि होगी। शहरी क्षेत्र में शौचालय टंकी की सफाई करने वाले निजी वाहनों को भी सालाना 25 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। महापौर सुरेश कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 28 मार्च को सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलाने एवं दो दर्जन प्रस्ताव शामिल करने का निर्देश दिया है।

Muzaffarpur Now, Social Media, Advertisment, Muzaffarpur, Bihar

बैठक के लिए महापौर द्वारा दिए गए प्रस्ताव

विज्ञापन शुल्क में वृद्धि, यथा सरकारी भवन या जमीन पर होडिंग का शुल्क 25 से 100 रुपये वर्ग फीट, निजी भवन पर होडिंग का शुल्क छह रुपये से 30 रुपये, तोड़न द्वार का शुल्क 2500 से 5000, सिनेमा के प्रचार-प्रसार का शुल्क 5 हजार से 20 हजार रूपये तथा बिजली पोल पर विज्ञापन शुल्क 25 से बढ़ाकर सौ रुपये प्रतिवर्ग फीट किया जाएगा।

व्यवसायिक भवनों के शौचालय टंकी की सफाई का शुल्क 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये, आवासीय भवनों के लिए 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये वसूल किया जाएगा।

टैंकर से पानी आपूर्ति निजी कार्य के लिए 300 से बढ़ाकर 500 रुपये, व्यवसायिक कार्य के लिए 1500 रुपया किया जाएगा।

Input : Dainik Jagran

Previous articleबीएड सेकेंड ईयर का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
Next articleरामनवमी में उपद्रवियों पर पुलिस की कड़ी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here