मुजफ्फरपुर:  जिले में नए सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा से पदभार लेकर पद ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारी, मेडिकल कर्मी के साथ बैठक कर जिला स्थित स्वास्थ्य विभागों की जानकारी ली। वहीं सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र कुमार ने पुरे सदर अस्पताल, कोरोना टीकाकरण, मातृ शिशु सदन, ब्लड बैंक, अभियान, ई टेली मेडिसिन सेवा समेत कई अन्य विभागों का भी निरिक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ विरेन्द्र कुमार का कहना है कि रोगियों की सेवा करना ही चिकित्सक और कर्मियों का परम कर्तव्य है। इसलिए सभी चिकित्सक और कर्मी पूरी कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करें।

वहीं पूर्व सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा की अपने कार्यकाल मे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था मे जो सुधार कर सकता था वो मैंने किया । अपने 7 महीने के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि पहले सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होते थे जो मैंने शुरू करवाया साथ ही जो कुछ काम बच गया है उसे नए सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार बखूबी पूरा करेंगे।

Previous articleएकतरफा प्यार में खुदकुशी : पटना रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र मौत से पहले फेसबुक पर विडियो शेयर कर नींद की 8 गोलियां खाकर की ख़ुदकुशी
Next articleमशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का मुंबई में निधन