सरैया के अंबारा चौक पर बंद समर्थकों और स्थानीय लोगों में हुई झड़प। करीब एक दर्जन बाइक हुआ क्षतिग्रस्त। सरैया पुलिस ने घटनास्थल से किया बाइक जब्त। स्थानीय लोगों के अनुसार जाम कर रहे लोग जबरन दुकान बंद करवा रहे थे, जिसको लेकर हुई झड़प।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC/ST एक्ट के संबंध में सुनाए गए एक फैसले से दलित समुदाय में रोष है. इस समुदाय के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने भी कोई रीव्यू पटीशन दाखिल नहीं की जिससे केंद्र सरकार का दलित विरोधी रवैया स्पष्ट होता है. इससे दलितों पर होने वाले अत्याचारों में वृद्धि होगी व उन्हें मिलने वाले इंसाफ की उम्मीद और मद्धम हो जाएगी. इसी रोष में देश भर में दलित संगठनों ने उक्त फैसले के खिलाफ 2 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है.