उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम आज पुन: कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम उत्पाद बिभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जितेंद्र राय के मुर्गा फार्म से पचीस कार्टून व भूसकार से पंद्रह कार्टून शराब बरामद किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार छापामारी जारी है। बीते रात भी यहां से एक पिक अप में 191 कार्टुन शराब पकड़ा गया था।

इस मामले की जानकारी उत्पाद विभाग ने देते हुये बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी जितेंद्र राय भागने में सफल रहा। इस मामले में अवैध शराब कारोबारी सुनील राय, उमेश राय और सुरेश राय पर अभियुक्त दर्ज।

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

FOR MORE INFO CLICK ON THE PHOTO

 

Previous articleनगर निगम कर्मचारी को बनाया बंधक, मौके पर पहुँचे उपमहापौर और सुनी आमजन की पीडा़
Next articleसातवें दिन अनशन खत्म, जांच के बाद बीएड फी का होगा निर्धारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here