मुज़फ़्फ़रपुर नाउ के ख़बर का असर। मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे रेलवे कर्मचारी हुए निलंबित।
जानकारी के लिए बता दू की गुरुवार को रात्रि सवा दस बजे रेलवे पूछताछ काउंटर पर आम जनता पूछताछ के लिए परेशान थे और अंदर बैठे कर्मचारी अश्लील वीडियो देख रहे थे।उसी क्रम में एक जागरूक जनता ने उसका वीडियो बनाकर मुज़फ़्फ़रपुर नाउ को भेजा और मुज़फ़्फ़रपुर नाउ ने बिना देर किये हुए आप पाठकों के बीच उस वीडियो को डाला।और आप पाठकों की ताकत ने उस गौरजिम्मेवार कर्मचारी को यह सिखाने पर मजबूर कर दिया की अगर आप काम से भागते है तो आपका निलंबन तय है।
@PiyushGoyal यात्री पूछताछ के लिए परेशान और रेलवे कर्मचारी पोर्न देखने में व्यस्त। @ #muzaffarpur enquiry counter. pic.twitter.com/QxPYE9suNh
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) April 12, 2018
इस सोसल मिडिया के दौर में अब सभी कर्मचारियो को संभल जाना चाहिए नही तो अब कभी भी किसी भी वक्त आपकी गैरजिम्मेवारना और काली करतूत किसी भी आम जनता के कैमरे में कैद हो सकती है।
आगर आप भी इस तरह किसी तरह के अवैध और गैरजिम्मेवारना कार्य देख रहे है तो कैमरे में कैद कीजिये सबुत के साथ हम आपके साहस को दिखाएँगे और समाज में परिवर्तन के लिए अपना भी कदम बढाइये।