मुज़फ़्फ़रपुर नाउ के ख़बर का असर। मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे रेलवे कर्मचारी हुए निलंबित।

जानकारी के लिए बता दू की गुरुवार को रात्रि सवा दस बजे रेलवे पूछताछ काउंटर पर आम जनता पूछताछ के लिए परेशान थे और अंदर बैठे कर्मचारी अश्लील वीडियो देख रहे थे।उसी क्रम में एक जागरूक जनता ने उसका वीडियो बनाकर मुज़फ़्फ़रपुर नाउ को भेजा और मुज़फ़्फ़रपुर नाउ ने बिना देर किये हुए आप पाठकों के बीच उस वीडियो को डाला।और आप पाठकों की ताकत ने उस गौरजिम्मेवार कर्मचारी को यह सिखाने पर मजबूर कर दिया की अगर आप काम से भागते है तो आपका निलंबन तय है।

इस सोसल मिडिया के दौर में अब सभी कर्मचारियो को संभल जाना चाहिए नही तो अब कभी भी किसी भी वक्त आपकी गैरजिम्मेवारना और काली करतूत किसी भी आम जनता के कैमरे में कैद हो सकती है।

आगर आप भी इस तरह किसी तरह के अवैध और गैरजिम्मेवारना कार्य देख रहे है तो कैमरे में कैद कीजिये सबुत के साथ हम आपके साहस को दिखाएँगे और समाज में परिवर्तन के लिए अपना भी कदम बढाइये।

Muzaffarpur Now, Impact

Previous articleहेलमेट के प्रति जागरूक करने का ऐसा पहल इससे पहले आपने कभी नही देखा होगा
Next articleVIDEO : Muzaffarpur Dil Se!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here