शौचालय निर्माण के नाम पर 75 परिवारों ने 5.62 लाख रुपये गटक लिए। स्वच्छ भारत मिशन (एसवीएम) के तहत शहर में व्यक्तिगत शौचालय के लिए प्रथम किस्त 7500 रुपये ले चुके 75 लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया है। दूसरी किस्त की राशि भुगतान से पहले जब छानबीन शुरू की गई तब यह मामला सामने आया। सबसे ज्यादा मामले वार्ड संख्या 04, 15 व 48 में मिले हैं। जांच के बाद सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा ने नगर आयुक्त संजय दुबे को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। अब निगम प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई करेगा, बल्कि उनको दी गई प्रथम किस्त की राशि भी वसूल करेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने की तैयारी चल रही है। अबतक शहर के 2470 लोगों ने शौचालय का निर्माण पूरा करा लिया। वहीं 395 लोगों को दूसरी किस्त की राशि का भुगतान होना था, लेकिन इससे पहले जांच में 75 लोगों के शौचालय का निर्माण नहीं कराने की बात सामने आई है।
जांच में मिली गड़बड़ी
सिटी मैनेजर की जांच रिपोर्ट से सामने आया सच
निगम प्रशासन कर रहा कानूनी कार्रवाई की तैयारी, होगी वसूली
Input : Dainik Jagran