नई बाजार का यह नाला निर्माण के 13 सालों बाद पहली बार साफ हो रहा है, लेकिन नाले का कीचड़ नाले से निकाल के बीच सड़क पे ही रखा जा रहा है, जिसके वजह से सड़क जाम हो गया है और गंदगी भी फैल रही है।निगम प्रशासन को तुरंत कचरा उठाने का व्यवस्था करना चाहिए ताकि लोगो को असुविधा न हो।
Team : Suman