हाईकोर्ट के आदेश के पर राज्य सरकार ने डीएम को जिले के सभी मठ-मंदिरों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा व उससे संबंधित दस्तावेज धार्मिक न्यास पर्षद को सौंपने का निर्देश दिया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव प्रवीण कुमार झा ने डीएम को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। इसके आलोक में डीएम ने अपर समाहर्ता से संबंधित दस्तावेज की मांग की है। विभाग के विशेष सचिव ने कहा है कि मुजफ्फरपुर जिले में धार्मिक न्यास पर्षद से अधिसूचित कुल 187 मठ-मंदिर हैं। पर्षद ने इसकी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है। अब अंचल कार्यालय में उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर उसकी जमीन आदि के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज पर्षद को सौंपना है। विशेष सचिव ने कहा है कि पर्षद को रिकार्ड सौंपने के साथ ही जल्द विभाग को भी इसकी सूचना दी जाए। उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने मठ-मंदिरों की जमीन की अवैध खरीद बिक्री का मामला उठाया था। पर्षद ने कहा था कि जिला प्रशासन मठ-मंदिरों की जमीन से संबंधित सूचना उपलब्ध नहीं करा पा रही है। पर्षद ने आशंका जताई थी कि जमीन के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण उसकी अवैध खरीद बिक्री की जा *रही है। वहीं, दस्तावेज के अभाव में पर्षद न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रख पा रहा है।
Input : Live Hindustan