मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना के शांति विहार कॉलोनी से पकड़े गये फर्जी एडीएम आकाश कुमार के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई की हैं । टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान के पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आलोक में केस के IO विनोद कुमार ने आकाश के खिलाफ जांच जारी रखा हैं। इसके आलावा जमीन संबंधित गड़बड़ी की जांच कई बिंदु पर करने को डीएसपी ने IO को निर्देशित किया हैं।
शांति विहार कॉलोनी से पकड़ा गया था फर्जी एडीएम
ज्ञात हो कि, सदर थाने के दारोगा मणिभूषण की शिकायत पर पटना के अनिशाबाद निवासी आकाश कुमार को मार्च महीने मे शांति विहार कॉलोनी से पकड़ा था। वह शांति विहार कॉलोनी स्थित अपने ससुराल में फर्जी एडीएम बनकर रह रहा था। और लोगो पर अपना धौंस जमा रहा था। उसके पास से कई दस्तावेज मिले थे। जो नकली थे।
फर्जी एडीएम के नाम से बना नेमप्लेट भी पुलिस ने बरामद किया था। इसके अलावा एक उसके पास प्लास्टिक का पिस्टल भी मिला था। जो छानबीन के दौरान सिगरेट पीने वाला लाइटर पाया गया। आकाश कुमार ने पकड़े जाने से पहले ससुराल पक्ष से 40 लाख की पटना स्थित जमीन भी बेचवा दिया था। साथ ही लाखों रुपये कैश उनलोगों से ठगी किया था। इसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
पुलिस आकाश के रैकेट को खंगाल रही हैं
सदर थाने की पुलिस को फर्जी एडीएम आकाश केस मे छानबीन के दौरान जानकारी मिली थी कि उसके साथ उसके रैकेट और भी कई लोग शामिल हैं । लेकिन, अबतक पुलिस उसके अन्य साथियों को चिह्नित तक नहीं कर पाई हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में अभी पूरक जांच जारी हैं। केस की जांच अभी बंद नहीं हुई हैं। आगे अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे। और डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी IO को उसके पूरे सिंडिकेट का पता लगाने का निर्देश देते हुए कार्रवाई करने को कहा हैं।