बिहार का मुजफ्फरपुर लीची को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची देश-दुनिया के लगभग सभी भागों में जाती है, लेकिन हो सकता है कि इस बार लोगों को शाही लीची के स्वाद से वंचित रहना पड़ जाए. दरअसल लीची की फसल तैयार होने को है. एक सप्ताह के अंदर फसल के पूरी तरह पककर तैयार होने की उम्मीद है, लेकिन इससे ठीक पहले लाल रंग के स्टिंग पग नामक कीट के भंयकर प्रकोप ने फसल को बर्बादी के कगार पर ला दिया है.

अगर फसल बर्बाद होती है तो इससे करीब 100 करोड़ के व्यवसाय पर असर पड़ेगा. इसके साथ-साथ लीची व्यवसाय से जुड़े करीब 11 हजार परिवारों की रोजी-रोटी का सवाल भी है. फसल बर्बाद होती है तो इन परिवारों का भूखमरी का शिकार होना पड़ सकता है.

Sahi litchi, Muzaffarpur, Bihar

एक तरफ जहां लीची किसान कीट की वजह से परेशन हैं, वहीं दूसरी तरफ कृषि विभाग इस बात से अंजान है. न्यूज 18 द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद कृषि विभाग की नींद खुली और केंद्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों का दल मेहसी गांव पहुंचा, जहां किसानों को कीट के प्रकोप से बचाव के उपाय की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Muzaffarpur, Litchi

वैज्ञानिकों ने कार्यशाला में किसानों को फसल बचाने के लिए दवाओं के प्रयोग के तौर तरीके भी बताए. अब देखना होगा कि यह प्रयास किसानों की फसल बचा पाता है या नहीं.

Input : News18

Previous articleइंटर परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें, इस ताऱीख़ को जारी होगा रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे परिणाम
Next articleसावधान! बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षार्थियों से ठगी, नंबर बढ़ाने के लिए आ रहे कॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here