मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के मिर्जापुर गाँव में शनिवार को ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर बेटे ने अपने पिता पर चाकू से सिर पर हमला कर दिया। बेटे की इस हरकत से माता-पिता सहम कर अहियापुर थाने पहुंचे। मां ने रोते हुए पुलिस से अपने बेटे को जेल मे बंद करने की फरियाद लगाई ताकि उसका गेम खेलने का लत छूट सके।

पीड़िता सीमा देवी ने थाना पहुँच कर पुलिस को बताई की, मोबाइल मे गेम खेलने के चक्कर में बेटा चंदन कुमार (18 वर्ष) अपना सुध-बुध खो चुका हैं। रोकने पर चाकू लेकर वह मुझे मारने के लिए खड़ा हो गया। पति (रामप्रसाद पासवान) बचाने आए तो बेटे ने उनपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया जिससे उनके सिर से काफी खून बह गया हैं।

पीड़िता ने थाना के मुंशी मनोज कुमार से गुहार लगाते हुये कही की, बेटे को जेल भेज दीजिए। इस बहाने वह ठीक हो जाएगा। वह अपने बेटे के खिलाफ आवेदन भी लाई थी। हालांकि, मुंशी ने उसकी शिकायत को अनसुनी कर दी। इसपर सीमा देवी थानेदार से मिलने के लिए शाम तक थाने में बैठी रही। और अहियापुर थानेदार जब गश्ती से लौटे तो उन्हें आवेदन दिया। जिसपर थानेदार ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हे घर भेज दिया।

लोन पर लिया था फोन

सीमा देवी के अनुसार, उनके पुत्र चंदन ने तीन माह पहले बिना बताए हीं लोन पर 30 हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। जब लोन पैसे के लिए दुकानदार घर पर पहुंचा तो उन्हे इस बात की जानकारी हुई। ऑनलाइन गेम की लत की लत उसे ऐसी हो गई हैं की, गेम खेलने के चक्कर में उसने बीते चार दिन से कुछ खाया भी नहीं हैं। घर में हमेशा बिस्तर पर पड़ा रहता हैं । और गेम खेलते हुए बड़बड़ाता रहता हैं। साथ हीं गाली-गलौज भी करता हैं। उसकी ये हालत जब देखी नहीं गई तो, उसके मोबाइल का चार्जर छिपा दिया ताकि चार्ज खत्म होने के बाद मोबाइल बंद हो जाएगा तो वह खाना खाएगा। लेकिन चार्जर छिपा देने के बाद उसका व्यवहार काफी उग्र हो गया। वह एक चाकू लेकर खड़ा हो गया की, अगर चार्जर नहीं मिला तो मां को मार डालेगा। जिसपर उसके पिता रामप्रसाद पासवान पत्नी को बचाने आए तो चंदन ने उनपर हीं हमला कर दिया। चाकू उनके सिर पर लगा थ जिससे खून बहने लगा। जिसके बाद चंदन को घर में बंद करके दोनों पति-पत्नी हॉस्पिटल भागे। और उसके बाद शिकायत लेकर ठाणे पहुंचे।

वहीं इस मामले पर, अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल को भेजा गया था, लेकिन आरोपि युवक कहीं छिप गया हैं। उसे पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की जाएगी।

Previous articleप्रैक्टिकल के लिए छात्रों से पैसा लेने के विरोध करने पर बोला टीचर – हम पैसा लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले; विडियो वायरल
Next articleबोचहां सीट से 9 बार विधायक व 5 बार बिहार सरकार मे मंत्री रहे रमई राम का निधन