बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्र संघ सेंट्रल पैनल का चुनाव बुधवार को होगा। इसके लिए पीजी बॉटनी विभाग में मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतदान बैलेट पेपर से होंगे।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

पांच पदों में तीन के लिए होगा मतदान : विश्वविद्यालय के छात्र संघ सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष सहित पाच पदों पर चुनाव होना है। उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद निर्विरोध होने के कारण इन दो पदों पर मतदान नहीं होगा। अब मात्र तीन पदों पर ही मतदान होना है। इसमें अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का पद शामिल है। 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव का नतीजा तय करेंगे 146 मतदाता :सेंट्रल पैनल के चुनाव का नतीजा पीजी विभाग और कॉलेजों से चुनकर आए 146 प्रतिनिधि तय करेंगे। मतदाताओं की संख्या कम होने की वजह से एक-एक वोट पर सभी की निगाह टिकी है। मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण जिले के कॉलेजों से प्रतिनिधि चुनकर आए हैं। वहीं, छात्र संगठनों के पदाधिकारियों की सक्रियता भी इस चुनाव में काफी देखी गई है। चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वहीं मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दंडाधिकारियों और पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleओलावृष्टि से 75 सौ एकड़ में लगी फसल बर्बाद
Next articleरेलवे में अब मॉडर्न किचन, बासी खाने की शिकायतें दूर होंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here