जिले में वाहन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जोनल आइजी सुनील कुमार ने पहल शुरू की है. इसके तहत मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के तहत सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को वाहन-बाइक गैरेज संचालकों, लेथ मशीन व पार्किंग स्थलों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वहां वाहन मरम्मत कराने के लिए पहुंचनेवाले मालिक के साथ ही वाहन का पूरा ब्योरा लेने का आदेश दिया गया है.

Sunil Kumar, IG, Muzaffarpur

जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य जगहों पर वाहन लूट व शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर पुलिस प्रशासन परेशान है. अपराधी वाहन व बाइक की चोरी या लूट करने के बाद उसे गैरेज में छिपाने का काम करते हैं. घटना में शामिल अपराधियों के पकड़े जाने के बाद उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर मोटर-बाइक गैरेज, लॉज व लेथ मशीन दुकानों से चोरी की वाहनों की बरामदगी हो चुकी है. वाहन व बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जोनल आइजी के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने काम शुरू कर दिया है. जोनल आइजी के निर्देश के अनुसार, थाना क्षेत्र में संचालित मोटर व बाइक गैरेज, लेथ मशीन व पार्किंग स्थलों के संचालक को रजिस्टर का संधारण करना होगा.

Advertise, Muzaffarpur Muzaffarpur Now

रजिस्टर में मरम्मत कराने पहुंचे वाहन-बाइक का रजिस्ट्रेशन, इंजन व चेसिस नंबर, उसके मालिकों का नाम-पता और मोबाइल नंबर अंकित कर उसकी रिपोर्ट संबंधित थानेदार को सौंपने का निर्देश दिया गया है. आइजी ने थाना क्षेत्र के पार्किंग स्थलों के संचालकों से भी वहां लगनेवाली गाड़ियों के साथ उसके मालिक का पूरा ब्योरा लेने का निर्देश दिया है.जोनल आइजी ने थाना क्षेत्र के तीन-चार किलोमीटर के अंदर किराये के मकान व लॉज में रहनेवाले लोगों की सूची बनाकर उनका सत्यापन भी कराने का निर्देश दिया गया है.

Input : Prabhat Khabar

Get Admission, Muzaffarpur, Bihar

 

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK
Previous articleआईआईटी पटना के छात्रों ने बनायी फॉर्मूला स्टूडेंट रेसिंग कार
Next articleमुजफ्फरपुर में पाइप से गैस की आपूर्ति जल्द होगी शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here