जी-20 सम्मेलन मे शामिल राष्ट्रों के अध्यक्षों को भारत की ओर से मुजफ्फरपुर की पहचान लहठी भेंट की जाएगी। 15 नवंबर से इंडोनेशिया के बाली शहर मे जी-20 सम्मेलन होने वाला हैं। वहीं भारत को अगले साल 2023 मे होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेवारी भी सौंपी गई हैं।

उपहार के रूप में मे दी जाएगी मुजफ्फरपुर की लहठी

जी-20 सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए भारत की ओर से जी-20 मे आए सभी राष्ट्राध्यक्षों को खास उपहार के रूप में मुजफ्फरपुर की लहठी समेत हस्तकला से जुड़े कई अन्य उत्पाद भेंट किए जाएंगे। इसे लेकर उद्योग विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में मुजफ्फरपुर की लहठी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के स्तर से लहठी को जी-20 सम्मेलन में इसे ले जाया जायेगा।

लहठी व्यवसायियों व कारीगरों में खुशी का माहौल

मुजफ्फरपुर के लहठी को वैश्विक पहचान दिलाने की कवायद से लहठी व्यवसायियों व कारीगरों में खुशी काफी खुशी हैं। इसके निर्यात के लिए एमएसएमई मंत्रालय ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई हैं। इस पहल से लहठी उद्योग व कारोबार से जुड़े जिले के हजारों लोगों की उम्मीदें बंधी हैं। मुजफ्फरपुर में प्रतिवर्ष 50 करोड़ से अधिक का लहठी का व्यवसाय होता हैं।

सेलोब्रेटीज़ के हाथों में भी सजी हैं मुजफ्फरपुर की लहठी

मुजफ्फरपुर में बनी लहठी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर के हाथों की भी शोभा बढ़ा चुकी हैं। अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय की शादी के दौरान उन्हें सौगात के रूप में मुजफ्फरपुर की लहठी भेंट की गई थी। मुजफ्फरपुर की लहठी ने देश के अलावा विदेशों में भी दस्तक दी हैं। शादी व त्योहारों में शगुन के तौर पर लहठी दी जाती हैं। वहीं जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक डीके सिंह ने बताया की विभाग की ओर से जी-20 सम्मेलन में लहठी को भेजने के लिए निर्देश मिले हैं। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।

Previous articleजेडीयू और आरजेडी सरकार मे गजवा-ए-हिंद बनाने की हो रही हैं साजिश, तेजी से बढ़ रही हैं मुसलमानों की संख्या : गिरिराज सिंह
Next articleनीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बोले- मेरा मक़सद विपक्ष को एकजुट करना हैं