मुजफ्फरपुर के एक युवक का सोमवार को वैशाली के औधोगिक थाना क्षेत्र के जरुआ बड़ई टोला मोहल्ला के एक रूम में फंदा से लटका हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक युवक अपनी पत्नी के साथ रहता था। पति का शव देखते ही उसकी पत्नी रोने बिलखने लगी।
7 माह पहले हुआ था प्रेम विवाह
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के पारू फतेहाबाद निवासी सत्यनारायण साह का बेटा बिक्रम कुमार (25) ने 7 माह पहले पूजा कुमारी नाम की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था । और वह वैशाली के जरुआ बड़ई टोला मोहल्ला में अपनी पत्नी के साथ एक किराये की मकान में बीते एक महिना से रह रहा था। और अपनी डेरा के कुछ ही दूरी पर एक कार एजेंसी में काम किया करता था।
साड़ी से लटका हुआ मिला शव
मृतक की पत्नी पूजा कुमारी के अनुसार, वो दोपहर कुछ काम के लिए अपने रूम से बाहर गई हुई थी और जब लौटी तो देखा कि रूम का दरवाजा बंद हैं। जिसके बाद खिड़की खोला गया तो युवक का शव साड़ी से लटका हुआ पाया गया। और पत्नी पूजा ने बताया की, उनके साथ कोई भी विवाद नही था उन्होंने यह कैसे कर लिया पता ही नहीं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मुजफ्फरपुर से हाजीपुर पहुँच गए हैं। पुलिस भी पहुंचकर अपने स्तर से घटना की जांच में जुट गई हैं। और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया हैं।