नए शहरी निकाय बनाने और अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार करने का डिप्टी सीएम का निर्देश : उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नये शहरी निकाय बनने वाले और अपग्रेड होने वाले शहरी निकायों का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंगलवार को इस पर आला अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

मंत्री ने कहा कि पिछले 4 सालों से अब तक करीब 150 नये शहरी निकाय बनाने के प्रस्ताव हैं। वहीं पुराने 142 शहरी निकायों में लगभग 90 निकायों को अपग्रेड ( नगर पंचायत से नगर परिषद और नगर परिषद से नगर निगम) करने का प्रस्ताव है। इसमें सीतामढ़ी समेत 4 नगर परिषदों को नगर निगम बनाना जाना है। वहीं बिहटा, समेत 4 ग्रामीण पंचायतों को सीधे नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव है।

अभी राज्य में 12 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 82 नगर पंचायत : विभाग में सहमति होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग और विधि विभाग की मंजूरी ली जाएगी। नये बनने वाले नगर पंचायतों और नगर परिषदों में आधारभूत संरचना के विकास के लिये धनराशि की जरुरत पड़ेगी। हालांकि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए इस ओर शीघ्रता से कार्रवाई हो। इससे जो ग्रामीण पंचायत शहरी निकाय में तब्दील हो जायेंगे वहां पंचायत चुनाव की नौबत नहीं आयेगी। अभी राज्य में 12 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 82 नगर पंचायत हैं।

Previous articleअभी-अभी : आज से बिहार के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, चरमराएगी स्वास्थ्य व्यवस्था
Next articleगांधी मैदान में 8 डिग्री तापमान में दौड़ लगाते युवा, नौकरी की दौड़ ने सर्दी को भी किया पस्त