नालंदा : नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर ओपी इलाके मे बजरंगी मोड़ के समीप मॉर्निंग वॉक पर निकले एक किसान पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया । जिससे किसान की मौके पर हीं मृत्यु हो गई । मृतक किसान की पहचान चंद्रशेखर यादव के रूप में की गयीहैं जो भाथा गांव का रहने वाला हैं । मृतक किसान के भाई पप्पू कुमार यादव ने बताया कि वो हर दिन की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। अचानक से उन्हें पता चला की उनके भाई चंद्रशेखर यादव को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दिया हैं ।
थाना महज चंद कदम दूर
उनके घटनास्थल पर पहुंचते पुलिस टिम ने शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ लेकर चली गई । थाना से महज चंद कदमों पर हीं इस घटना को अंजाम दिया गया । और पुलिस को इसका पता ही नहीं चला । मृतक चंद्रशेखर यादव के परिजन थानाध्यक्ष पर हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। परिवार वालों ने बताया की मृतक का किसी से कोई भी वाद-विवाद नहीं था ।
परिवार को बिना बताये ही शव अस्पताल ले गई पुलिस
महज 500 मीटर की दूरी पर हीं मृतक चंद्रशेखर यादव का घर हैं इसके भी बावजूद पुलिस ने किसी भी मृतक के परिजन को सूचना नहीं दी और उनके शव को अस्पताल लेकर चली गई । इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी (DSP) डॉ शिब्ली नोमनी ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे मे बात कर घटना की जानकारी ली। डीएसपी डॉ शिब्ली नोमनी बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान रख कर घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा कर दी जाएगी ।