मुजफ्फरपुर: जिले में नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं। आज इन शातिरों ने 2 लोगो को बेहोश करके उनके समान को लूट कर दोनों को अलग अलग सड़क किनारे फेक दिये । यह घटना जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी का हैं।
ऑटो मे सवार थे पीड़ित
ये दोनों लोग ऑटो मे सवार थे जब नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने अपना शिकार बनाया। 2 लोगो को बेहोशी की हालत में देखकर पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। और लोगो ने इस मामले की सूचना पानापुर ओपी पुलिस को दिया। सूचना मिलते हीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों को बेहोशी के हालत में बरामद करके हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस दोनों लोगो की पहचान करने में जुट गई हैं। ताकि, उनदोनों के परिजनों से संपर्क साधा जा सके।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों लोग ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने दोनों को अपना शिकार बनाया हैं। और उनके पास से रुपए और कीमती सामान को ले उड़े। इधर, पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलने पर दोनों को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया हैं । और इस मामले की छानबीन की जा रही हैं । पीड़ितों के होश में आने के बाद उनका बयान दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।