भाजपा ने एक बार फिर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को बड़ा झटका दिया हैं। दरअसल शुक्रवार को वीआईपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजभूषण चौधरी व VIP के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शम्स आलम गुड्डू बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और केन्द्रीय मंत्री निंत्यानंद राय सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी मे बीजेपी मे शामिल हो गए।
10 दिनों में VIP के 90% नेता व कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल होंगे
वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा की, अगले 10 दिनों में वीआईपी के 90% कार्यकर्ता व नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं। क्योंकि मोदी जी की मत्स्य समाज को लेकर विशेष नीतियों के कारण सभी का सबसे पहला घर भाजपा ही रहा हैं।
सहनी व वीआईपी को मजबूत करने में राजभूषण चौधरी की बड़ी भूमिका
बता दे की, राजभूषण चौधरी 2019 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर सीट से महागठबंधन की ओर से वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हे भाजपा के अजय निषाद के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा की, ‘राजभूषण चौधरी ने वीआईपी व मुकेश सहनी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। किन्तु पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मछुआरों के विरुद्ध कार्य किया हैं। इसकी वजह से उन्होंने पार्टी से नाराज होकर बीजेपी का दामन थामा हैं। बिहार भाजपा परिवार राजभूषण जी का हार्दिक स्वागत करती हैं।’