जांच की अंतिम डेडलाइन अगले सप्ताह समाप्त हो रही है। यह डेडलाइन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ के लिए तय कर रखी है। इस बीच सीबीआइ की गतिविधि उपर से शांत-शांत दिख रही है। हाल में दर्जनों लोगों से सीबीआइ पूछताछ की थी। वह चार साल से इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन, अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
16 अप्रैल को विशेष सीबीआइ कोर्ट में नियमित सुनवाई : 6 अप्रैल को विशेष सीबीआइ कोर्ट में इस मामले की नियमित सुनवाई है। हालांकि, पिछली तारीख को सीबीआइ अधिकारी कोर्ट में नहीं पहुंचे थे।
31 मार्च तक की सुप्रीम कोर्ट की अंतिम डेडलाइन : सीबीआइ जांच की अवधि बढ़ाने के लिए चार बार सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने उसकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए अवधि विस्तार दिया था, लेकिन पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने इसमें कड़ी शर्त लगा दी। जांच के लिए इसे अंतिम अवसर दिया था। इसके बाद कोई अवधि विस्तार नहीं दिए जाने की शर्त इसमें शामिल है। अंतिम डेडलाइन 31 मार्च को पूरी हो रही है। इससे अगला सप्ताह इस मामले को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Input : Dainik Jagran