नवरूना कांड में सीबीआई ने विशेष कोर्ट से फिर शब्बू, विक्कू समेत छह संदिग्धों की रिमांड पूछताछ के लिए मांगी है। सीबीआई की ओर से दायर रिमाड अर्जी का संदिग्धों के वकील ने पूरजोर विरोध किया। विरोध के बाद विशेष सीबीआई कोर्ट ने सभी संदिग्धों से पूछताछ की। कोर्ट ने एक-एक कर विक्कू शुक्ला, शाह आलम शब्बू, ब्रजेश सिंह, अभय गुप्ता, राकेश व विमल अग्रवाल से पूछताछ की। इसके बाद कोर्ट ने आईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा। पूछताछ के बाद कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है। उधर, पूर्व में मिले तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई सभी संदिग्धों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना से मुजफ्फरपुर लेकर पहुंची।

Input : Live Hindustan

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar
TO ADVERTISE HERE AND BOOST YOUR BUISNESS CALL OR WHATSAPP US AT 97076-42625
Previous articleजानिए, एसएसपी ने क्यों दिया सैप जवान को नकद पुरस्कार
Next articleलिच्छवी पर गिरा हाईटेंशन तार, यात्रियों में भगदड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here