नवरुणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई डेडलाइन के मात्र 14 दिन शेष बचे हैं। 31 मार्च को सीबीआइ को पूरे मामले की नतीजे को ले सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत होना है। जांच के लगभग चार साल पूरे होने के बाद भी सीबीआइ हत्यारे को नहीं पकड़ सकी है। इससे उनके परिवार में मायूसी है। बता दें कि लगभग साढ़े पांच साल पूर्व जवाहरलाल रोड स्थित अतुल्य चक्रवर्ती के घर से उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया था। इसके कुछ दिन बाद घर के पास वाले नाले से उसका शव मिला था। डीएनए जांच से स्पष्ट हुआ था कि नवरुणा की हत्या हो चुकी है।
Input : Dainik Jagran