बिहार : नवादा जिले से एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं। दरअसल नवादा के भगत सिंह चौक पर एक लड़की अपने माता-पिता के साथ बजार आयी थी। तभी उसने अचानक अपने होने वाले पति को मार्केट मे देख लिया और बीच सड़क पर हीं उसे पकड़ कर शादी करने की जिद्द करने लगी। इसके बाद वहाँ भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ बढ़ता देख लड़के ने कई बार भागने की कोशिश भी की लेकिन लड़की और उसके परिजन ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया ।

क्या हैं पूरा मामला?

लड़की के परिजनों के अनुसार, तीन माह पहले नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के रहने वाले इस युवक से उनकी बेटी का रिश्ता तय हुआ था। दहेज में एक बाइक व 50 हजार रुपए नगद कैश भी दे दिए गए थे। लेकिन जब शादी का समय नजदीक आने लगा तो लड़के व उसके परिजनों ने कुछ दिन बाद शादी करने की बात कह कर टाल दिये. इसके बाद लड़के वाले शादी को टालते रहे। लेकिन इसी बीच लड़की ने उसे बजार मे देख ली और तो उसे पकड़ कर शादी करने की जिद्द करने लगी. जिसके बाद वो हाथ छुड़ा कर भागने की कोशिश करता रहा. लेकिन लड़की और उसके परिजनो ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया।

पुलिस ने मंदिर मे कराई शादी

वहीं सड़क पर घंटो तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे की सूचना जब पुलिस को लगी तो, पुलिस ने इस मामले में दखल दिया व दोनों पक्ष को महिला थाने ले आयी। फिर दोनों के घर वालों को समझाया गया और दोनों के परिजनों के सहमति के बाद दोनों युवा जोड़े की शादी महिला थाना से सटे एक मंदिर में करवा दी गई।

Previous articleबिहारी प्रतिभा का डंका : दूसरों के घर में काम करने वाली दाई के बेटे को मिला 35 लाख की स्कॉलरशिप
Next articleझारखंड : परीक्षा में फेल होने पर छात्रों ने टीचर और क्लर्क को पेड़ से बांधकर पिटाई करके विडियो की वायरल