नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के आदेश के बावजूद ईईएसएल भगवानपुर फ्लाईओवर पर लाइट लगाने में लापरवाही बरत रहा है। अब तक यहां लाइट लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है। एसेंजी मंत्री व नगर आयुक्त के आदेश की लगातार अनदेखी कर रहा है।
मंत्री ने शनिवार को शहर में एलईडी लाइट लगाने की योजना की शुरुआत करते हुए भगवानपुर फ्लाईओवर की लाइटों को 48 घंटे में चालू करने का आदेश दिया था। इसके बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने लगातार ईईएसएल के अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिया। इसके बावजूद इसे चालू नहीं किया गया। वहीं, ईईएसएल के स्थानीय प्रभारी रंजन ने बताया कि अब तक फ्लाईओवर की लाइटों को चालू करने के लिए कम्पनी के किसी अधिकारी से आदेश नहीं मिला है। यह कार्य में उनके एग्रीमेंट में शामिल नहीं है। वहीं, सोमवार देर शाम नगर आयुक्त से बातचीत के बाद ईईएसएल के वरीय अधिकारी मणि ठाकुर ने ‘हिन्दुस्तान को बताया था कि मंगलवार से यह काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए तार की खरीद का आदेश दिया गया है। वहीं, नगर आयुक्त ने बताया कि लगातार आदेश व निर्देश के बावजूद अब तक फ्लाईओवर पर लाइट लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है। मामले में अब आलाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। वैसे, शहर में ईईएसएल ने आमगोला, कलमबाग रोड व रामदयालुनगर रोड में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है।
Input : Live Hindustan