पटना में सगुना मोड़ से बिहटा तक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इससे बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट से आवागमन आसान होगा। इसके अलावा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पांच किमी लंबे नए पुल का काम भी तत्काल शुरू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को सोन पर 266 करोड़ रुपए से बने 1.5 किमी लंबे कोईलवर पुल के उद्घाटन के अवसर पर ये घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
गडकरी ने कहा कि 158 साल पुराने दो लेन के इस पुल के स्थान पर छह लेन का पुल बनाया जा रहा है, जिसमें 3 लेन लोगों के लिए खोल दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में 30 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं पर काम हो रहा है। वहीं नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार एसएच के निर्माण पर 54 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। राज्य सरकार, केंद्र को सरकारी जमीन निशुल्क देती है। गडकरी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बक्सर को जोड़ने का एेलान किया।
ये परियोजनाएं होंगी पूरी
{मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सोनवर्षा (रामजानकी मार्ग) 4 लेन मार्ग का डीपीआर मई तक, बिहार में 240 किमी निर्माण, 177 किमी पर काम अगले साल जून तक, शेष मार्च 2021 में शुरू{1478 करोड़ रुपये के 7 किलोमीटर 4 लेन कोसी पुल के वर्ष 2023 तक पूरा होने की संभावना{4 किमी लंबे 1110 करोड़ रुपए के विक्रमशिला पुल का निर्माण 2024 में पूरा होने की संभावना{साहिबगंज पुल के लिए 6 किलोमीटर का 1900 करोड़ रुपए का टेंडर जारी, निर्माण सितंबर 2024 तक{पटना में गांधी सेतु पर शेष दो लेन के पुल पर काम अगले साल तक, 5.5 किमी के पुनर्निर्माण पर 1742 करोड़ खर्च{बक्सर पुल अगले साल तक बन कर पूरा हो जाएगा
इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी : {खगड़िया-पूर्णिया सड़क के चार लेन के प्रस्ताव को मंजूरी{मुजफ्फपुर-बरौनी सड़क के चौड़ीकरण का काम जल्द होगा{70 किलोमीटर लंबी मोकामा-मुंगेर सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी, डीपीआर अगले साल अप्रैल तक{खगड़िया-पूर्णिया सड़क के 4 लेन के प्रस्ताव को मंजूरी{मुजफ्फपुर – बरौनी सड़क के चौड़ीकरण का काम जल्द होगा{पटना में सगुना मोड़ से बिहटा तक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की मंजूरी, इससे बिहटा एयरपोर्ट से आवागमन होगा आसान{70 किलोमीटर लंबी मोकामा-मुंगेर सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी, डीपीआर अगले साल अप्रैल तक{खगड़िया-पूर्णिया सड़क के 4 लेन के प्रस्ताव को मंजूरी, डीपीआर अगले साल अप्रैल तक
नया कोईलवर पुल का नाम गणितज्ञ वशिष्ठ बाबू के नाम पर होगा
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नये कोईलवर पुल का नाम गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव मैंने स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह से मांगा है। जैसे ही मुझे यह प्रस्ताव मिलेगा, इस पुल का नाम वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर कर दिया जाएगा।{इस एलिवेटेड रोड के बनने से प्रस्तावित बिहटा एयरपोर्ट से आवागमन हो जाएगा आसान{पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बक्सर, गाजीपुर तक बनेगा 17 किमी. लंबा एलिवेटेड रोडसौगातें }266 करोड़ से बने नए कोईलवर पुल का उद््घाटनवीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और अश्विनी चौबे भी मौजूद थे।