बाबा गरीबनाथ मंदिर में कांवरियों को आने के लिए विशेष मार्ग का निर्माण शुरू किया गया है। भक्ति टोला से मंदिर तक की सड़क का शिलान्यास बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रशासक विनय पाठक ने सोमवार को किया। इस दौरान वार्ड पार्षद केपी पप्पू व वार्ड के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। सड़क का निर्माण सांसद अजय निषाद के फंड से हो रहा।