एक बार फिर देश में बिहार के लाल ने बिहार का गौरव बढाया है और बिहार का परचम लहराया है. बिहार के रहने वाले अदित्य ने अपने मेहनत से अपनी एक पहचान बना ली है. आदित्य को और उनके इंस्टिट्यूट को चुना गया बेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज ट्रेनर के अवार्ड से सम्मानित करने के लिए.

(ब्लाइंड विंक डॉट इन) इंडिया एडुकेशन अवार्ड के तीन महीने के रीसर्च के बाद पूरे बिहार राज्य मे अदित्य सिंह को मिला बेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज ट्रेनर का अवार्ड (खिताब) बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभा अली खान के द्वारा बंगलोर के होटल ताज मे अवार्ड दिया गया.