वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो पल्सर ने अपनी दो मोटरसाइकल्स बंद करने का फैसला किया है। कंपनी के नए फैसले के बाद अब पल्सर 135 एलएस और बजाज अवेंजर स्ट्रीट 150  बाजार में नहीं दिखाई देगी। कंपनी ने 135 सीसी वाली पल्सर को कम डिमांड के कारण बंद किया है। हालांकि अन्य मार्केट में इस बाइक की बिक्री अभी जारी रहेगा। पल्सर के 150 सीसी वाले मॉडल की बिक्री अच्छी हो रही है इसलिए बजाज इसका अपडेटेड वर्जन भी ला सकती है। सूत्रों के अनुसार बजाज ऑटो की कम्युटर मोटरसाइकिल स्पेस में देखें तो 150, 160 और 180 सीसी मॉडल्स को ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

वहीं 135 सीसी वाली पल्सर की बिक्री गिरने के कारण कंपनी ने इसे भारतीय बाजार से हटाने का निर्णय लिया है। हालांकि बजाज की आधिकारिक वेबसाइट पर अवेंजर स्ट्रीट 150 बाइक भी नहीं लिस्टेड है. बजाज की तरफ से भी घोषणा की गई है कि अवेंजर स्ट्रीट 150 को बंद नहीं किया है बल्कि इसे अवेंजर स्ट्रीट 180 में अपग्रेड कर दिया गया है. 150 सीसी अवेंजर मॉडल को पहले से ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ 180 सीसी मॉडल में पेश किया गया है।

 

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

Previous article11 अप्रैल को होगा विवि सेंट्रल कमिटी का चुनाव
Next article400 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस, 23 बच्‍चों सह‍ित 27 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here