बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में विवि स्तर के दूसरे चरण के छात्र संघ चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो गई है। विवि में सेंट्रल कमेटी के लिए बुधवार को चुनाव होने जा रहा है। तीन पदों के लिए कुल 438 बैलेट पेपर छप गये हैं। विवि पीजी बॉटनी विभाग में मतदान केन्द्र बनाया गया है।

चुनाव के लिए बैलेट बॉक्स विवि चुनाव अधिकारी की ओर से मंगलवर की शाम तक भेज दिया जाएगा। दूसरे फेज के चुनाव के लिए कुल 146 वोटर हैं। उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए एक-एक उम्मीदवार होने के कारण इनका निर्विरोध चयन होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 11 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैयारी कर ली गई है। इस चुनाव में वोटरों को निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में चुनकर आने वाले सभी पदाधिकारी सहित कॉलेजों के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा।

Source : Live Hindustan

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

 

 

Previous articleएलएनएमयू डिग्री पार्ट थ्री के एडमीट कार्ड पर अश्लील तस्वीर
Next articleअब भारत में नहीं बिकेगी Pulsar के इस मॉडल की बाइक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here