बिहार का एक लाल जो मर गया कुवैत में! अभी तक कोई खबर नही।

साथियो इस खबर को इतना शेयर कीजिये की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक यह ख़बर पहुचे और बिहार के उस गरीब मजदुर युवक का कुछ पता चल सके।

जानकारी के लिए बता दू की बिहार के दरभंगा जिला सिंघवारा थाना के विश्वनाथपट्टी गांव के 24 वर्षीय युवक विजय कुमार जो की 2016 में तीन साल के ऐकारनामा पर कुवैत के बेल्डिंग कंपनी जिसका नाम NBTC GROUP बताया जा रहा है उसमें बेल्डर के रूप में काम करने गया था।

मगर पूरा परिवार उस समय एकाएक सदमे आ जाता है जब कल दोपहर में उसकी कंपनी से उसके घर फोन आता है कि आपका पुत्र विजय ब्रेन हेमरेज के कारण मर गया।

घर के लोग इस बात को मानने से इंकार करते है और उसके फोन पर बात करने की कोशिश करते है मगर उससे किसी तरह का संपर्क नही हो पाता है।

और फिर शाम में उसी कंपनी के सुपरवाइज़र का फोन आता है कि विजय के पिता का अकॉउंट डिटेल्स दिया जाए। मगर इधर से कहा जाता ही की हमें कंपनी की डिटेल्स दी जाए हम उसी पर भेज देंगे।

Kuwait, Missing, Boy, Bihari

मगर इस बात के बाद वह नंबर भी बंद हो जाता है और कंपनी से अब किसी तरह का संपर्क नही बन पा रहा।

विजय के घर के लोग काफी घबराये हुए है उनका कहना है कि मेरा बेटा मरा नही है उसकी हत्या की गई है,क्योकि शुक्रवार की रात उससे आखिरी बार बात हुई थी जिसमे उसने किसी भी तरह की बीमारी या परेशानी की बात नही की थी।

घर के लोगो ने सरकार से गुजारिश की है सरकार इस पर अपने स्तर से पता लगाए और मेरे बेटे को ढूंढ कर लाये।
नही तो हम सब भी आत्मदाह कर लेंगे।

साथियो मुज़फ़्फ़रपुर नाउ भी आप सभी पाठकों से निवेदन करता है कि बिहार के इस गरीब लाल को भारत आने में मदद करे। ऐ तभी हो सकता है जब आप किसी माँ की आँखों की आंसू और इस चीख को सरकार तक पहुचाएंगे।

कृपया इस संवेदनशील ख़बर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सरकार तक पहुचाये।

Team | Sant Raj Bihari

Previous articleखुदीराम बोस के चिताभूमि को बचाने के हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
Next articleमिलिये मुज़फ़्फ़रपुर के सलमान खान से!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here