बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन सह निदेशक डॉ कौशल किशोर चौधरी पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए हैं। राज्यपाल सह कुलाधिपति सतपाल मलिक के आदेश पर प्रधान सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इन्हें बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की सुसंगत धाराओं के तहत रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. डॉक्टर चौधरी जाने-माने शिक्षाविद रहे हैं. हाल ही में इन्हें राजस्थान में वैदिक श्री शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया था । इनका लगभग 50 आलेख कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुका है.
