निलंबित SSP विवेक कुमार के सिकंदरपुर स्थित सरकारी आवाश पर SVU के छपेमारी के पांचवें दिन बड़ी संख्या में BMP 1 के जवान के साथ साथ महिला पुलिस बल पहुँची थी। SSP के आवास के चारो तरफ नाकेबन्दी भी हुई थी । अपितु कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। SVU की टीम वापस लौट गई है। वही निलंबित एसएसपी विवेक कुमार पर 22 पन्नो में प्राथमिकी दर्ज की गई है।