ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहैया  इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो सवार रिटायर्ड अकाउंटेंट धीरेंद्र कुमार से 50 हजार नकदी छीन लिए। वे शोर मचाते हुए उसी ऑटो में बैठकर बदमाशों का पीछा करने लगे। लेकिन, तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए दोनों भाग निकले। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानेदार धर्मेद्र कुमार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटे हैं। बताया गया कि एसबीआइ की एमआइटी शाखा से 75 हजार रुपये की निकासी की थी। 25 हजार नकदी को पैंट के जेब में रख लिया। शेष राशि दिल्ली में रहने वाली अपनी बेटी को भेजना था। इसलिए इसे अलग कर बैग में रखकर हाथ में लटका लिया। बैंक के बाहर निकलकर बैरिया जाने के लिए ऑटो में बैठे। कुछ दूर आगे बढ़ते ही पीछे से बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। पुलिस छानबीन में बैंक से ही रेकी करने की बात सामने आई है।

बैंक से कैश निकालकर जा रहे थे घर, बाइक सवार थे दो बदमाश

बेटी को भेजने के लिए निकाला था कैश खंगाला जा रहा फुटेज1खाते से 25 हजार उड़ाए

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गोशाला रोड इलाके के सुरेश कुमार गुप्ता के खाते से साइबर फ्रॉड कर 25 हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छानबीन में पता लगा कि दरभंगा की रिंकू देवी के खाते में उक्त राशि ट्रांसफर की गई है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

Input : Dainik Jagran

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK
Previous articleमहिला ने ऑटो सवार यात्री के उड़ाए 25 हजार रुपये
Next articleएलईडी लाइट के लिए ज्यादातर पार्षदों ने नहीं सौंपी सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here