बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद को लेकर उपद्रवियों ने हमला किया. इस दौरान एक मासूम बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. एससी-एसटी एक्ट को लेकर उपद्रवियों ने मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीटी एसपी एक्शन मोड में नजर आएं. फिलहाल घायल बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है. जिसके चलते एसपी ने तुरंत जांच का आदेश जारी किया है.
सीटी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा है कि, घायल बच्ची का फिलहाल पहचान नहीं हो सका है. बच्ची की पहचान के लिए सभी थानों में उसकी तस्वीर भेज दी गई है. एसपी का कहना है कि, बच्ची की पहचान हो जाने के बाद पीड़ित परिवार के बयान पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. घायल बच्ची का इलाज चल रहा है.
वहीं अन्य जगहों पर हो रहे बवाल को लेकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया है. करीब घंटों बाद यातायात सामान्य हुआ. वहीं हमले में घायल हुए परिवारों के घर में दुख पसरा हुआ है.
Source : News18
