देवी आराधना का महापर्व चैत्र नवराज आज से शुरू होगा। 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के लिए सभी देवी मंदिरों व अन्य देवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। आज पहले दिन कलश स्थापना की जाएगी। इस बार अष्टमी व नौवीं तिथि एक साथ होने के कारण श्रद्धालु 25 को ही पूजा व हवन करेंगे। पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा होगी।
राज-राजेश्वरी देवी मंदिर में होगी निशा पूजा | चैत्र नवरात्र पर रमणा स्थित राज-राजेश्वरी देवी मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन मां के अलग-अलग स्वरूपों का महाशृंगार किया जाएगा। वहीं नवरात्रा में सभी रात्रि को विशेष निशा पूजा होगी। पुजारी आचार्य डॉ. धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि मंदिर में आदिशक्ति की पूजा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
Pics by Manbir
गोला दुर्गा मंदिर | दुर्गा मंदिर में नवरात्र पर मंदिर को फूलों व लाईटिंग से सजाया गया है। 25 को मंदिर में हवन होगा। कमेटी प्रबंधक विनोद कुमार व पुजारी दिलीप पाठक ने बताया कि नवरात्र में यहां सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में बैठकर दुर्गा पाठ करते हैं।
पूजन सामग्रियों की दुकानों पर रही ग्राहकों की भीड़| नवरात्र से एक दिन पूर्व शहर की दुकानों पर पर पूजन सामग्रियों की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़-भाड़ रही। शनिवार को पूजा सामग्रियों की जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने मां की चुनरी, तस्वीर, फूलों सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की।
चैत्र अमावस्या पर शनिवार को लोगों ने मंदिरों में विशेष पूजा कर दान दिया। पुरानी गुदरी स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने शनि देवता को स्नान कराकर तिल व प्रसाद चढ़ाया। साथ ही लोगों ने ग्रहों की शांति के लिए विशेष पूजा की। मंदिर के सह पुजारी राजू कुमार शर्मा ने पूजा कराई। इसके बाद लोगों ने मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों के बीच दान दिया। इस दौरान नीला देवी, अभिजीत कुमार, आशा देवी, सुनील कुमार, शिवानी कुमारी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं थे। मंदिर में रात के समय महाआरती हुई।
Input : Dainik Bhaskar
नव दुर्गा मंदिर, सिकंदरपुर
Pic by C.P Sharma