सीबीआइ की विशेष अदालत में नवरुणा हत्याकांड की सुनवाई हुई, लेकिन सीबीआइ की ओर से कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस बीच नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती की ओर से सीबीआइ के एसपी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में आवेदन दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस कांड में सर्वोच्च न्यायालय ने जो तिथि तय की थी, उसकी समय-सीमा 30 मार्च को ही समाप्त हो गई। इस संबंध में सीबीआइ से पूछताछ करने पर तरह-तरह की धमकी मिल रही है। अतुल्य चक्रवर्ती की ओर से अधिवक्ता रंजना सिंह ने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया। कोर्ट ने सीबीआइ से इस बाबत जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।

बता दें कि 18 सितंबर 2012 की रात जवाहरलाल रोड स्थित अतुल्य चक्रवर्ती के घर की खिड़की की रॉड तोड़कर उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया था। कुछ दिन बाद घर के पास से नाले में मानव कंकाल मिला। डीएनए जांच में पता चला कि कंकाल नवरुणा का ही है। तब स्पष्ट हुआ कि नवरुणा की हत्या हो गई है। लेकिन, अब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पूरे मामले में पहले जिला पुलिस व सीआइडी की टीम भी जांच में विफल साबित हो चुकी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआइ को पूरे मामले की जांच सौंपी गई थी। इस मामले में शहर के कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इसमें एक पूर्व डिप्टी मेयर से लेकर वार्ड पार्षद से भी पूछताछ हो चुकी है।

नवरुणा मामला

सीबीआइ की विशेष अदालत में हुई सुनवाई, उपस्थित नहीं हुए अधिकारी’

धमकी मामले में कोर्ट ने सीबीआइ अधिकारी से मांगा जवाब

 

30 मार्च को ही खत्म हो चुकी है जांच के लिए सुप्रीम

Previous articleलीची, लहठी के बाद अब रेशम कीटपालन
Next articleनगर विकास मंत्री ने डीएम के तबादले के दिए संकेत, शांति समिति को भंग करने की भी बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here