SITAMARHI : इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां एक पुल से यात्री बस नीचे गिर गई. एक्सीडेंट में करीब आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के गोबराहिया पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि सड़क से 20 फीट नीचे पानी में बस जा गिरी जिस वजह से आधार दर्जन यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस भी मामले की जानकरी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

अगले तीन दिन में बढ़ेगी ठंड और सुबह शाम घना होगा कुहासा, 5-6 किमी की गति से बहेगी हवा : जिले में ठंड के साथ ही कुहासा में भी बढ़ोतरी होने लगी है। रात में दस बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक सड़कों पर कुछ ही भारी वाहनों को संचालन देखा गया। रात से लेकर सुबह तक शहर की मुख्य सड़क पर भी कुहासा छाया रहा, जिससे सड़कों पर छोटे वाहनों की संख्या में कमी रही। एनएच पर भारी वाहनों को ही देखा गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि अगले तीन दिन आकाश साफ रहेगा, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी के कारण कुहासा और अधिक घना होगा। पूर्वा हवा भी पांच से छह किमी की गति से चलेगी। पानी वाले इलाके में कोहासा अधिक घना होगा, कोहासा और अधिक घना होगा।
बथनाहा। ठंड के बढ़ते प्रभाव के साथ ही कुहासा का असर भी बढ़ने लगा है। इससे देर रात से सुबह तक कुहासा के कारण वाहनों की गति घटने लगी है। कोहासा का असर रविवार को ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। देर रात से शुरू कोहासा सुबह आठ बजे तक गांव व सड़कों पर छाया रहा।