बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों पर ओवरलोड को रोकने की कवायद शुरू हो गई है। ओवरलोड होने पर चालक-खलासी पर कठोर कार्रवाई होगी। प्रमंडलीय प्रबंधक एसएन झा ने इस संबंध में प्रतिष्ठान अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, छपरा, सिवान प्रतिष्ठान अधीक्षकों को लिखे पत्र में उन्होंने ओवरलोड को रोकने का निर्देश दिया है। कहा कि किसी भी कीमत पर बसों पर ओवरलोड बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिस बस पर ओवरलोड का मामला सामने आएगा उसके चालक-खलासी पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम के अधीन पीपी मोड पर चलने वाले बसों पर भी ये आदेश लागू होगा। उड़न दस्ता टीम को हर रूट में जांच का आदेश दिया गया है। ओवरलोड का मामला सामने आने पर तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
Input : Dainik Jagran