डीएम ने प्राइवेट स्कूलों में री-एडमिशन व कथित मनमानी की जांच का आदेश दिया है। डीएम ने डीपीओ एसएसए को आदेश दिया है कि प्राइवेट स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट सौंपें। हक-ए-हिन्दुस्तान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक तमन्ना हाशमी ने बताया कि 21 मार्च को मोर्चा की तरफ से डीएम को आवेदन देकर प्राइवेट स्कूलों में री-एडमिशन, किताब, बेल्ट आदि को लेकर अभिभावकों से मनमानी राशि वसूली की शिकायत की गई थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच का आदेश दिया है। मोर्चा ने जांच होने तक प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ घोषित चरणबद्ध आंदोलन स्थगित कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नई रणनीति तैयार की जाएगी।

Input : Dainik Bhaskar

 

Previous articleदस अप्रैल को पीएम करेंगे हमसफर एक्स. का उद्घाटन
Next articleस्नातक द्वितीय खंड का 3 तक भर सकेंगे फॉर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here