नगर निगम कार्यालय में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बुधवार को तेज बहस के बीच दो दर्जन प्रस्तावों मुहर लग गई। मेयर की अध्यक्षता में शहर में हॉस्पिटल, स्कूल समेत नगरीय सुविधा व राजस्व को लेकर अहम फैसले लिए गए। पानी टैंकर व शौचालय सफाई का शुल्क बढ़ा दिया गया। वहीं, विज्ञापन शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। बैठक के दौरान डिप्टी मेयर ने निगम कर्मचारियों के लिए स्कूल व अस्पताल निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, चंदवारा पिट को तोड़ने व स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में प्रचार-प्रसार करनेवाली एजेंसी के भुगतान के मामले पर जमकर बहस हुई। दोनों ही मुद्दे पर डिप्टी मेयर ने कड़ी आपत्ति जताई। मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि चंदवारा कंपोस्ट पिट का निर्माण जनहित में हुआ है। इसे नहीं तोड़ने का फैसला सर्वसम्मति से पास है। जबकि, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने विरोध जताते हुए कहा कि चंदवारा पिट तोड़ने के लिए पहले से सरकार का आदेश है। मामले में उनकी सहमति नहीं है। उन्होंने नाराजगी जताई कि लिखित देने के बाद भी उन्हें कर्मचारियों से जुड़ी फाइल नहीं दी गई। इसके बाद डिप्टी मेयर लिखित रूप से विरोध पत्र सौंपते हुए, मीटिंग छोड़ कर निकल गए। बैठक में सशक्त स्थायी समिति सदस्य राकेश सिन्हा उर्फ पप्पू, शेरू अहमद, सीमा झा, शोभा देवी, राकेश कुमार उपस्थित थे।
मेयर ने कहा- सर्वसम्मति से फैसला, नहीं तोड़ा जाएगा डिप्टी मेयर बोले- मेरी सहमति नहीं, जता चुके हैं विरोध
इन मुद्दों पर अगली बैठक में होगा निर्णय
मुद्रांक शुल्क की राशि विकास मद में खर्च करने
इन पर सख्ती
31 अक्टूबर 2017 से 30 नवंबर 2017 में नियुक्त योग्य कर्मचारियों की कार्यक्षमता की जांच कर कार्य ली जाएगी और पारिश्रमिक दी जाएगी। साथ ही अयोग्य की सेवा समाप्त की जाएगी।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं योजनाएं
मे. रुद्राभिषेक को हाउस फॉर ऑल के लिए दिया गया सर्वेक्षण कार्य स्थगित कर, तहसीलदार या अन्य एजेंसी से कराया जाएगा।
इन एजेंडाें पर लगी मुहर
समूह ग व घ की रिक्तियों के विरुद्घ नियमित वेतनमान पर नियुक्ति
खाली जमीन पर व जर्जर भवन की जगह मार्केट, मॉल, स्कूल, हॉस्पिटल
शौचालय सफाई शुल्क, अब 1 हजार व कॉमर्शियल 1500 लगेंगे
पानी प्रति टैंकर 300 की जगह 500 व कॉमर्शियल एक हजार लगेंगे
पानी टैंकर निगम क्षेत्र से बाहर पांच किलोमीटर की दूरी तक 1500
वाहन सर्विसिंग सेंटर के लिए प्रति वर्ष लगेंगे अब 12 हजार रुपए
शहर में निजी शौचालय एजेंसी का रजिस्ट्रेशन शुल्क अब 25 हजार
वार्ड 44 मुकर्री उर्दू कन्या मवि व बालक विद्यालय में भवन को एनओसी
सरकारी भवन या जमीन पर होर्डिंग 25 से बढ़ा कर 100 रुपए वर्गफीट
निजी भवन पर होर्डिंग 6 से 30 रु. वर्गफीट, तोड़न द्वार अब 5 हजार
सिनेमा हॉल के प्रचार-प्रसार की राशि 5 हजार से बढ़ा कर 20 हजार
यूनिपोल व गनेटरी की दर 30 हजार से बढ़ा कर 75 हजार वार्षिक
विद्युत पोल पर विज्ञापन 25 रु. वर्गफीट से बढ़ा कर 100 रुपए वर्गफीट
प्रत्येक वार्ड में 5-5 चापाकल, नक्शा पास कराने की समय सीमा तय
शहर में चिह्नित आधा दर्जन जगहों पर स्लैब व कल्वर्ट की मरम्मत
ऑटो टेंपो पड़ाव शुल्क के लिए निकला जाएगा टेंडर
चंदवारा पिट का काम जनहित में किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इसे नहीं तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही शहर से जुड़े दो दर्जन प्रमुख मुद्दों पर निर्णय लिए गए।
-सुरेश कुमार, मेयर
चंदवारा पिट के फैसले पर मेरा विरोध है। सरकार तोड़ने के लिए कह चुकी है। पिट नहीं तोड़ना गलत होगा। मैं लिखित विरोध जता चुका हूं। नगर आयुक्त पर भुगतान का गलत दबाव बनाया जा रहा है।
-मानमर्दन शुक्ला, डिप्टी मेयर
चंदवारा पिट मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग से मार्गदर्शन लिया जाएगा। वहीं, प्रचार-प्रसार करने वाली एजेंसी के भुगतान के मामले में छानबीन के बाद ही कोई निर्णय होगा। -संजय दूबे, नगर आयुक्त